गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान का झूठा ढोल पीटने वाली हरियाणा सरकार का खुला पोल | Despite a law came in force in 2013, manual scavenging and manhole cleaning is still in practice and claiming lives of sanitation workers

स्वराज इंडिया, हरियाणा प्रेस नोट : चंडीगढ़ 02 अक्टूबर 2019 * मैला ढोने व सीवर के गटर में उतर कर सफाई करने वालों के लिए 2013 में कानून बन जाने के बाद आज भी गटर में सफाई कर्मी की मौत हो जाती है तो सरकार के स्वच्छता अभियान की सच्चाई डरावनी ही है : योगेन्द्र…

Details

भाजपा नेताओं की जेबी संस्थाओं से खट्टर सरकार को मिलने वाले प्रमाणपत्र झूठ के पुलिंदे हैं | Performance certificates being issued by survey organisations owned by BJP leaders are nothing but bundle of lies

स्वराज इंडिया, हरियाणा Press Note, चंडीगढ़ 01.10.2019 * भाजपा नेताओं की जेबी संस्थाओं से खट्टर सरकार को मिलने वाले प्रमाणपत्र झूठ के पुलिंदे हैं : योगेन्द्र यादव * ज़मीनी हक़ीक़त से दूर और ज़मीन पर काम न करने के कारण जनाधार खोने से घबरायी खट्टर सरकार ने अब झूठे सर्वेक्षण के आधार पर वादे पूरे…

Details

भाजपा प्रवक्ता जवाहर यादव का सच से सामना

स्वराज इंडिया – हरियाणा प्रेस विज्ञप्ति : 30 सितम्बर 2019  (चंडीगढ़) • एक बार फिर साबित हुआ कि झूठ के पांव नहीं होते : राजीव गोदारा • जवाहर यादव जी के आंकड़े भी सच मान लिए जाएँ तब भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में व जवाहर यादव जी द्वारा टी वी डिबेट में एक एक…

Details

गन्नौर (सोनीपत) से कैंडिडेट सरोज बाला का स्वराज इंडिया ने टिकट रद्द किया

प्रेस नोट: 4.9.19 स्वराज इंडिया के गन्नौर (सोनीपत) से कैंडिडेट के बारे में शिकायत मिली कि वो चुनाव लड़ने के लिए अपने क्षेत्र में शराब बांटने की योजना बना रहे हैं और मानते हैं कि बिना शराब बांटें चुनाव नहीं जीता जा सकता, जबकि हमारी उम्मीदवारी की शर्ते उन्हें पहले ही स्पष्ट कर दी गयी…

Details

“सीएम खट्टर से स्वराज इंडिया ने कहा, “मनोहर कहानियां नहीं, हिसाब चाहिए!”

प्रेस विज्ञप्ति ,18 अगस्त 2019 स्वराज इंडिया – हरियाणा “सीएम खट्टर से स्वराज इंडिया ने कहा, “मनोहर कहानियां नहीं, हिसाब चाहिए!”   • मुहिम के जरिए मुख्यमंत्री खट्टर से प्रतिदिन सवाल पूछे जाएंगे   • सीएम खट्टर जन-आशीर्वाद के हकदार तब तक नहीं जब तक कि जनता के सवालों का जवाब न दें चंडीगढ़ |…

Details

स्वराज इंडिया की आगामी हरियाणा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली कार्यशाला संपन्न

प्रेस विज्ञप्ति: 8.11.19    स्वराज इंडिया की आगामी हरियाणा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली कार्यशाला संपन्न   – स्वराज इंडिया ने अपने अब तक के घोषित उम्मीदवारों की कार्यशाला की – स्वराज इंडिया चुनाव को प्रदेश की राजनीति बदलने की मंशा से लड़ेगा – प्रदेश में किसान, युवा, महिला और मजदूर के मुद्दों पर लड़ेगी स्वराज…

Details

स्वराज इंडिया, हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने सुनारिया जेल अधीक्षक से मिलकर निवेदन किया कि बलात्कार और हत्या केस में अपराधी राम रहीम गुरमीत सिंह को जेल से पैरोल नहीं दी जाए। 

स्वराज इंडिया – हरियाणा  प्रेस विज्ञप्ति : 7 अगस्त 2019   * स्वराज इंडिया ने कानून का हवाला देते हुए कहा कि “राम रहीम गुरमीत सिंह” हार्डकोर अपराधी की श्रेणी में आता है, जिसे पांच साल की सजा पूरी होने तक पैरोल नहीं मिल सकती।   * जेल अधीक्षक को मिलने वाले डेलिगेशन में स्वराज…

Details

Breaking all conventional norms of politics in Haryana, Swaraj India releases its first list of 10 candidates for Assembly Elections |हरियाणा राजनीति के ढर्रे को तोड़ते हुए स्वराज इंडिया ने जारी की 10 उम्मीदवारों की पहली सूची

प्रेस विज्ञप्ति : 23 जुलाई 2019 स्वराज इंडिया – हरियाणा हरियाणा राजनीति के ढर्रे को तोड़ते हुए स्वराज इंडिया ने जारी की 10 उम्मीदवारों की पहली सूची • एक भी उम्मीदवार किसी राजनैतिक वंश या धन्ना सेठ पृष्ठभूमि से नहीं • अधिकांश उम्मीदवार लोकपाल आंदोलन, किसान संगठन या सामाजिक न्याय संघर्षों से जुड़े • पहले 10 में से 3 महिलाएं और 2 युवा उम्मीदवार • जातीय समीकरणों को नजरअंदाज कर घोषित…

Details

मनोहर लाल ने बेरोजगारी के बाद किसानों की फसल खरीद पर बोला बड़ा झूठ: योगेन्द्र यादव

प्रेस विज्ञप्ति | चंडीगढ़ स्वराज इंडिया, 25 सितंबर 2019 मनोहर लाल ने बेरोजगारी के बाद किसानों की फसल खरीद पर बोला बड़ा झूठ: योगेन्द्र यादव बाजरा, सरसों व सूरजमुखी का एक एक दाना एम एस पी पर खरीदने का दावा ट्वीट पर करने वाले मनोहर लाल की खट्टर सरकार के आंकड़ों अनुसार सच यह है कि 2016-2017 में 0.7%, 2017-2018 में 4.4% व 2018-19 में सिर्फ 29.1 प्रतिशत बाजरा की सरकारी खरीद हुई ! जबकि सरसों की सरकारी खरीद 2017-2018 में 3% व 2018-2019 में 20.9 प्रतिशत हुई ! झूठ बोलने वाले मनोहर लाल को मुख्यमंत्री होने का नहीं कोई नैतिक हक़: योगेन्द्र यादव (अध्यक्ष, स्वराज इंडिया) भाजपा के प्रवक्ता जवाहर यादव ने भी टी वी डिबेट में बाजरा व सरसों का दाना दाना सरकारी भाव पर खरीदने के दावे के झूठ होने पर वे राजनीति छोड़ देंगें, तो क्या वोट के लिए मर्यादा पुरुष राम का राग अलापने वाली पार्टी के प्रवक्ता वचन निभाने कि मर्याद का पालन करें : राजीव गोदारा     हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 24 सितम्बर को प्रेस कांफ्रेंस कर रोजगार व फसल कि सरकारी खरीद के झूठे दावे किये | स्वराज इंडिया सरकारी आंकड़े व सबूत के साथ मुख्यमंत्री के एम एस पी पर बाजरा व् सरसों का दाना दाना खरीदने के झूठ का पर्दाफाश कर रहा है | (बाजरा व सरसों की सरकारी खरीद के आंकड़े आखिर में  दिए गए टेबल में देख सकते हैं| टेबल के साथ सरकारी दस्तावेज-बी का लिंक भी दिया गया है)  मुख्यमंत्री खट्टर ने कल ट्वीट भी किया : सच यह है कि सरकार के अपने दस्तावेज के अनुसार एक भी साल सरकार ने एक तिहाई फसल भी नहीं खरीदी. इन आंकड़ों के अनुसार बाजरे कि फसल में  2016-2017 में कुल उत्पादन का 0.7%, 2017-2018 में 4.4% ही सरकार द्वारा ख़रीदा गया था. खट्टर सरकार के सारे…

Details

बेरोज़गारी पर योगेंद्र यादव के सवाल के जवाब में सीएम के पाँच झूठ

प्रेस विज्ञप्ति | चंडीगढ़ स्वराज इंडिया, 24 सितंबर बेरोज़गारी पर योगेंद्र यादव के सवाल के जवाब में सीएम के पाँच झूठ बेरोज़गारी पर सवाल सुनकर सीएम खट्टर ने फिर सुना दी मनोहर कहानी बेरोज़गारी पर योगेंद्र यादव द्वारा उठाये जा रहे सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं है मुख्यमंत्री खट्टर के पास। आज यह पूरी…

Details