प्रेस विज्ञप्ति | स्वराज इंडिया
27 अगस्त 2019 | चंडीगढ़
योगेंद्र यादव ने मनोहर लाल खट्टर को बेरोज़गारी के सवाल पर दी खुली चुनौती
*बेरोज़गारी के मुद्दे पर खट्टर सरकार फैला रही है भ्रम: स्वराज इंडिया*
चंडीगढ़ (हरियाणा राज्य) | आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहली बार शिरकत कर रही स्वराज इंडिया ने सोमवार को बेरोज़गारी पर खट्टर सरकार की घोर विफलता उजागर किया था। लेकिन पार्टी द्वारा उठाए सवालों पर जवाब देने की बजाए बीजेपी सरकार ने हरियाणा के अखबारों में पूरे पन्ने के भ्रमित करने वाले इश्तहार छपवा दिए।
स्वराज इंडिया अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने जनता के पैसों से ही जनता को गुमराह करने की कोशिशों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आड़े हाथों लिया। योगेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में व्याप्त बेरोज़गारी के संकट पर हरियाणा सरकार अपने ही झूठ के जाल मे घिरती जा रही है। मुख्यमंत्री खट्टर अब रोज़गार के सवाल पर जितना प्रचार कर रहे हैं, उतना फसते जा रहे हैं क्यूंकि इस मोर्चे पर ही सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।
योगेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री खट्टर को पिछले विधानसभा चुनाव में किया उनका वादा याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा ने घोषणापत्र में लिखकर कहा था कि “सभी सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों में नौकरियों का बैकलॉग भरा जाएगा।” लेकिन आज सभी सरकारी विभागों में पद खाली पड़े हैं। क्या सरकार हिम्मत करेगी यह बताने का कि प्रदेश में कुल कितने सरकारी पद आज की तारीख में खाली पड़े हुए हैं?
मुख्यमंत्री को खुली चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे अपने घोषणा पत्र के प्रति तनिक भी ईमानदार हैं तो यह बताएं कि:
• उनकी सरकार के सत्ता ग्रहण करते समय सरकारी विभागों और अर्ध सरकारी विभागों में नौकरियों का कितना बैकलॉग था? उनमें से कितनी नौकरियां अब तक भरी गई और कितने पद आज भी रिक्त पड़े हैं?
• उनके शासनकाल में सरकार ने कितने स्थाई पदों को निरस्त किया और कितने नये सरकारी पदों का सृजन हुआ?
• उनकी सरकार के शासनकाल में कितनी नियमित नौकरियों को सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों में आउटसोर्स किया गया?
ज्ञात हो कि सोमवार को स्वराज इंडिया ने खट्टर सरकार के खोखले दावों की पोल खोलते हुए बताया था कि बड़े राज्यों की श्रेणी में आज देश में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी दर हरियाणा में है। प्रदेश में 16 लाख से ज़्यादा शिक्षित बेरोज़गार हैं और रिकॉर्डतोड़ राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना ज्यादा बेरोज़गारी की दर है। यहाँ तक कि 20 से 24 वर्ष आयु वर्ग में तो 64% की बेरोज़गारी दर है जो किसी भी समाज के लिए विस्फोटक स्थिति है।
योगेंद्र यादव ने 1 सितंबर से शुरू होने वाले अपने जनसरोकार अभियान के जरिये हरियाणा के युवाओं तक पहुंचने की योजना बनाई है। अभियान के जरिये बेरोज़गारी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार की विफलता और स्वराज इंडिया की कार्ययोजना की भी घोषणा होगी।
स्वराज इंडिया मीडिया सेल
संपर्क: ऋषव (9534251489)