प्रेस विज्ञप्ति : 23 जुलाई 2019
स्वराज इंडिया – हरियाणा
हरियाणा राजनीति के ढर्रे को तोड़ते हुए स्वराज इंडिया ने जारी की 10 उम्मीदवारों की पहली सूची
• एक भी उम्मीदवार किसी राजनैतिक वंश या धन्ना सेठ पृष्ठभूमि से नहीं
• अधिकांश उम्मीदवार लोकपाल आंदोलन, किसान संगठन या सामाजिक न्याय संघर्षों से जुड़े
• पहले 10 में से 3 महिलाएं और 2 युवा उम्मीदवार
• जातीय समीकरणों को नजरअंदाज कर घोषित किए उम्मीदवार
• जाने-माने वकील जोगिंदर सिंह तूर होंगे इस चुनाव में स्वराज इंडिया के लोकपाल
• प्रदेश में उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली पहली पार्टी बनी स्वराज इंडिया, दूसरी सूची अगले पखवाड़े में।
हरियाणा राजनीति के बने बनाए ढर्रे और रवायतों को तोड़ते हुए स्वराज इंडिया ने आज अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में यह सूची जारी करते हुए संगठन की तीन सदस्य परख समिति के सदस्य और स्वराज इंडिया के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव गोदारा ने कहा कि यह उम्मीदवार हरियाणा की राजनीति को भविष्य का आईना दिखाते हैं।
आज जारी की गई सूची में जिला परिषद रेवाड़ी की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती मंजू बाला (विस क्षेत्र रेवाड़ी,जिला रेवाड़ी), भगाना कांड के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व करने वाले श्री वीरेंद्र सिंह बागोरिया (विस क्षेत्र: नलवा ,जिला: हिसार), चरखी दादरी में माइनिंग माफिया के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व कर रहे श्री संजीव गोदारा (विस क्षेत्र दादरी: , जिला: चरखी दादरी), सफाई कर्मचारियों के लिए न्याय के संघर्ष में साथी एडवोकेट दीपक (विस क्षेत्र: पटौदी , जिला: गुरुग्राम), फसलों के बेहतर दाम के लिए 52 दिन के धरने में शामिल रहे श्री धरम पाल (विस क्षेत्र: कोसली , जिला: रेवाड़ी), जय किसान आंदोलन के राज्य अध्यक्ष श्री युद्धवीर एहलावत (विस क्षेत्र: तोशाम, जिला: भिवानी) शामिल है। इस सूची में मेवात की महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए कार्यरत उद्यमी श्रीमती शैलजा भाटिया (विस क्षेत्र: गुड़गांव , जिला: गुरुग्राम), किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के लिए प्रेरित करने वाले कृषि इंजीनियर श्री राजेंद्र यादव (विस क्षेत्र: भिवानी , जिला: भिवानी), महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी श्रीमती प्रोमिला सहारण (विस क्षेत्र: कलायत, जिला: कैथल), और सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद समाज सेवा में जुटे श्री चमन लाल (विस क्षेत्र: सधौरा, जिला: यमुनानगर) भी है। इन उम्मीदवारों का विस्तृत परिचय संलग्न है।
उन्होंने कहा कि इन उम्मीदवारों में से एक भी ऐसा नहीं है जो किसी स्थापित राजनीतिक वंश से संबंध रखता हो,एक भी ऐसा नहीं है जो राजनीति पर कब्जा जमा कर बैठे अरबपति धन्ना सेठों में से हो। स्वराज इंडिया द्वारा घोषित अधिकांश उम्मीदवार भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल आंदोलन, प्रदेश के किसान संगठन या सामाजिक न्याय के संघर्षों से जुड़े रहे हैं। स्वराज इंडिया ने घोषणा की थी की एक तिहाई सीटों पर महिलाओं और एक तिहाई पर युवाओं को उतारेगी। इस सूची में 10 में से 3 महिलाएं और 2 युवा शामिल किए गए हैं। राजनीति की स्थापित जातीय समीकरणों को नजरअंदाज करते हुए स्वराज इंडिया ने हर क्षेत्र में सबसे योग्य उम्मीदवार को चुना है। आरक्षित वर्ग से संबंध रखने वाले योग्य उम्मीदवार को भी केवल आरक्षित सीटों तक सीमित रखने की राजनैतिक परंपरा को तोड़कर स्वराज इंडिया ने एक नई शुरुआत की है।
इस अवसर पर मौजूद स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि हमारे लिए राजनीति एक धंधा नहीं है। आज जब पूरे प्रदेश में भाजपा में घुसने की होड़ लगी हुई है, ऐसे में इन उम्मीदवारों ने स्वराज इंडिया का झंडा उठाकर स्वार्थी नहीं सारथी बनने की हिम्मत दिखाई है। इन्हें 3 महीने नहीं, अगले साढ़े 5 साल का टिकट मिला है। इतिहास गवाह है कि बहाव के खिलाफ खड़े होने वालों ने राजनीति की धारा बदली है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जाने माने वकील और जन आंदोलनों के हमदर्द श्री जोगिंदर सिंह तूर ने इस चुनाव में स्वराज इंडिया, हरियाणा का लोकपाल होना स्वीकार किया है। अगर किसी भी व्यक्ति को स्वराज इंडिया के किसी भी उम्मीदवार के विरुद्ध भ्रष्टाचार, चारित्रिक दुर्व्यवहार,अपराधी या सांप्रदायिक होने कि कोई शिकायत हो तो उसकी जांच लोकपाल करेंगे। चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवार द्वारा पैसे, शराब या अन्य किसी गलत आचरण की जांच भी लोकपाल करेंगे। इस संबंध में उनका कोई भी फैसला पार्टी के लिए अंतिम और मान्य होगा। अपने स्वतंत्र स्वभाव और निष्पक्ष मानस के लिए प्रसिद्ध श्री तूर स्वराज इंडिया के सदस्य नहीं है।
स्वराज इंडिया के हरियाणा महासचिव श्री दीपक लांबा ने बताया की पार्टी अपनी अगली सूची की घोषणा अगले 2 सप्ताह में कर देगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में टिकटों की बोलियां लगती हैं वहां स्वराज इंडिया अच्छे नागरिकों को घर जाकर बुलाकर आमंत्रित करती है। उन्होंने हरियाणा के नागरिकों को स्वराज इंडिया का उम्मीदवार बनने के लिए आमंत्रित किया। नामांकन का फार्म स्वराज इंडिया हरियाणा की वेबसाइट https://haryana.swarajindia.
_
जारीकर्ता
ऋषव/9534251489
मीडिया सेल
स्वराज इंडिया – हरियाणा
___ ____ ____ ____ ____ ____ ____ _
Press Release: 23 July 2019
Swaraj India, Haryana
Breaking all conventional norms of politics in Haryana, Swaraj India releases its first list of 10 candidates for Assembly Elections.
• No candidate from any political dynasty, muscle or money power
• Most candidates associated with the Lokpal agitation, Kisan Sangathan or social justice campaigns
• Out of the 10 tickets, 3 women and 2 young candidates
• Candidates declared by rising above caste equations
• Prominent lawyer Joginder Singh Tur to be the Lokpal for candidate selection process
• Swaraj India becomes first party to release list of candidates in the state, second list to be published in coming days
Newly formed political party the Swaraj India has released its first list of 10 candidates today by challenging the traditional political ways of Haryana. While releasing this list at the Chandigarh Press Club, member of the 3-member Parakh Committee and Haryana State President, Mr. Rajiv Godara said that these candidates will show the mirror of future to the politics of Haryana.
In the list released today, the present president of the District Council Rewari, Mrs Manju Bala (Assembly Rewari, District Rewari), Shri Virendra Singh Baghoria (Nalwa, District Hisar), who led the struggle against Dalit atrocities in Bhagana, Mr. Sanjeev Godara, who leads a campaign against the Mining Mafia in (Dadri, District: Charkhi Dadri), Dharam Pal (Kosli, District: Rewari) involved in holding a 52-day dharna for better crop price, Advocate Dipak (Pataudi, District: Gururgram) worked for justice to Safai Karmchari and state president of Jai Kisan Andolan, Youdhvir Ahlawat (Tosham, District: Bhiwani) are included. In the list, Mrs. Selja Bhatia (Gurgaon, District: Gururam), ab enterprising lady working for employment to women in Mewat region, Shri Rajendra Yadav (Bhiwani, District: Bhiwani), who has been promoting farmers for micro irrigation, Mrs. Pramila Saharan (Kalayat, District: Kaithal), an activist working to empower women, and social worker Mr. Chaman Lal (Sadhaura District: Yamunanagar) too. A detailed introduction of these candidates is attached along with the note.
He said that Swaraj India candidates are self made activists with a vision to bring change and not a single candidate is related to any established political lineage, no one has become a candidate because of money or muscle power. Most of the candidates declared by Swaraj India have been associated with the anti-corruption Lokpal movement, the farmers’ association of the state or the struggles of social justice. Out of the 10 candidates announced, 3 are women and 2 candidates belong to the youth category. While ignoring the established equations of politics, Swaraj India has chosen the most qualified candidate in every field. The party has started a new beginning by breaking the political tradition of keeping the eligible candidate, belonging to the reserved category, limited to only reserved seats.
Yogendra Yadav, national president of Swaraj India, present on this occasion, said that unlike other parties politics is not a business for us. Today, when there is a competition to enter the BJP in the entire state, in these cases, these candidates have shown the courage to become selfless and fight for change by taking the flag of Swaraj India. The tickets given to them are for the next 5 and a half years, not just 3 months. History has been a witness that only the brave who stood against the tide change the trend of politics.
He also announced that Mr. Joginder Singh Tur, the well known lawyer of the Punjab and Haryana High Court has accepted to be the Lokpal of Haryana for the candidate selection process of Swaraj India. If any person has any complaint regarding any candidate on issues of corruption, character abuse, criminal or communal, he will be probed by the Lokpal. He will also be mandated to oversee that candidates don’t take to wrongdoing like money or liquor during election. Any decision in this regard from the Lokpal will be final and valid for the party. Mr. Tur is not a member of Swaraj India, and is known for his independent nature and fair psyche.
State General Secretary of Swaraj India, Deepak Lamba said that the party will announce its next list in another 2 weeks. He said that Swaraj India has invited the citizens of Haryana to become Swaraj India’s candidate. The nomination form can be downloaded from Swaraj India-Haryana website https://haryana.swarajindia.
who want to join Swaraj India can give missed calls at 8448893011.