प्रेस नोट : 08.09.2019
स्वराज इंडिया, हरियाणा
रोहतक में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर योगेन्द्र यादव ने कहा, “लगता है मोदी जी को किसी ने बीजेपी का २०१४ का विधानसभा चुनाव का मनिफेस्टो नहीं पढ़ाया है”
चंडीगढ़ | रोहतक में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए। उन्होंने बिना आधार के कई दावे किए। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश की खट्टर सरकार ने हरियाणा से भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है पर वो ये नहीं बता पाए कि जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार और माइनिंग माफिया से लड़ने वाले अधिकारियों की प्रताड़ना क्यों जारी है। प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया कि उन्होंनें हरियाणा से वंशवाद को समाप्त कर दिया है जबकि सच्चाई यह है कि उनकी पार्टी ने काँग्रेस के कई परिवारों को बढ़ावा दिया है। प्रधानमंत्री के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए योगेन्द्र यादव ने कहा कि काँग्रेस और भाजपा दोनों में कोई बुनियादी फर्क नहीं है, जो काम हुड्डा सरकार के दौर में होते थे, वही काम खट्टर सरकार में भी होते हैं; केवल नाम अलग हैं, बाकी भ्रष्टाचार, वंशवाद, गरीबों के प्रति रवैये, इत्यादि में दोनों पार्टियों में कोई अंतर नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खट्टर सरकार ने गरीबों को पक्के मकान दिलाए हैं जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा ने अपने मैनिफेस्टो में यह वादा किया था कि “गुजरात सरकार की तर्ज पर दो लाख रुपए वार्षिक आय के अंतर्गत आने वाले गरीब परिवारों को 2 कमरों वाले मकान बनाकर 20 वर्षों की सस्ती ब्याज दरों पर प्रदान किए जाएँगे” और इस वादे पर कोई काम नहीं हुआ है। भाजपा के वादों और दावों के बीच की गहरी खाई पर योगेन्द्र यादव ने कहा, “लगता है मोदी जी को किसी ने बीजेपी का २०१४ का विधानसभा चुनाव का मनिफेस्टो नहीं पढ़ाया है”।
पाँच साल तक हरियाणा की जनता को दोयम दर्जे का शासन देने के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पिछले कुछ दिनों से जन आशीर्वाद यात्रा कर रहें हैं और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए जनता के पैसे से ही अखबारों में भ्रामक विज्ञापन दे रहें हैं। सरकारी मशीनरी के भारी दुरूपयोग से आयोजित की गई इस यात्रा के रोहतक में आयोजित समापन समारोह में भी सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग देखने को मिला। रैली के लिए ट्रकों में भरकर लोगों को भरकर लाने की परंपरा जारी है और इस बार तो यह भी खबरें आईं कि प्रधानमंत्री के इस सम्मेलन के लिए प्राइवेट स्कूलों पर बसों को उपलब्ध कराने का दवाब बनाया गया।
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान अपने कार्यकाल के सम्बंध में बड़े-बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री खट्टर स्वराज इंडिया द्वारा पूछे गए साधारण से सवालों का भी ज़वाब देने से बचते रहें हैं।
स्वराज इंडिया 01 सितंबर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव की अध्यक्षता में जन सरोकार अभियान चला रही है। यह यात्रा गुरूग्राम से शुरू होकर हरियाणा के 13 जिलों से होते हुए कल करनाल में सम्पन्न होगी। योगेन्द्र यादव ने बेरोज़गारी के सवाल पर अपनी पीठ थपथपा रहे मुख्यमंत्री खट्टर को उनके विधानसभा क्षेत्र करनाल में सेक्रेटेरियट के सामने कल 11:30 बज़े बेरोजगारी पर उनके सरकार के प्रदर्शन पर खुली बहस की चुनौती दी है।
—
जारीकर्ता
ऋषव /9534251489