प्रेस विज्ञप्ति, 6 सितंबर
स्वराज इंडिया, चंडीगढ़
नए आंकड़ों के अनुसार बेरोज़गारी में हरियाणा अब देशभर में नम्बर 1
• 28.7% बेरोज़गारी दर से जूझ रहे हैं प्रदेश के युवा
• हरियाणा में बेरोज़गारी की स्थिति विस्फोटक: योगेंद्र यादव
• सिर्फ दो राज्यों में है बेरोज़गारी दर 20% की सीमा से ऊपर
• इन ताज़ा आंकड़ों को झुठलाने के लिए सीएम खट्टर अखबारों में कब निकलवाएंगे इश्तहार?
हरियाणा में चल रही बेरोज़गारी की बहस ने एक नया और चिंताजनक मोड़ ले लिया है। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रही स्वराज इंडिया ने बताया कि अगस्त महीने में बेरोज़गारी में हरियाणा देश का अव्वल राज्य बन गया है। प्रतिष्ठित एजेंसी सीएमआईई (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी) के ताज़ा आंकड़ों का हवाला देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बताया कि जो हरियाणा कल तक सिर्फ बड़े राज्यों की श्रेणी में नम्बर 1 था, वो अब देशभर के किसी भी राज्य की तुलना में नंबर 1 हो गया है।
सीएमआईई के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार जहाँ भारत का बेरोज़गारी दर 8.2% है, वहीं हरियाणा में यह दर चिंताजनक रूप से बढ़कर 28.7% हो गया है। जुलाई के महीने में जहाँ हरियाणा में बेरोज़गारी दर 19.5% थी, वहीं त्रिपुरा में यह दर 23.3% थी। अगस्त के नए आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा को पछाड़ते हुए हरियाणा अब देश के सभी राज्यों में नम्बर 1 हो गया है। देशभर में सिर्फ दो राज्य हरियाणा और त्रिपुरा हैं जहाँ बेरोज़गारी दर 20% की सीमा से भी अधिक है।
योगेंद्र यादव ने प्रदेश में बेरोज़गारी की दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थिति को विस्फोटक बताया और मुख्यमंत्री खट्टर से इस विफलता पर सफाई देने को कहा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोदारा ने कहा कि स्वराज इंडिया अपने चुनाव अभियान के माध्यम से लगातार बेरोज़गारी के सवाल को उठा रही है और जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे मुख्यमंत्री खट्टर से उनके पाँच साल के कामकाज का हिसाब और सवालों के सीधे जवाब मांग रही है। जिस बेरोज़गारी को लेकर देशभर में आज हाहाकार मचा हुआ है, उसी सवाल पर जब हरियाणा देश में अव्वल हो तो सरकार से लेकर विपक्ष तक सबने चुप्पी साधी हुई है। इसलिए हम कहते हैं कि हरियाणा में आज “निक्कमी सरकार, विपक्ष बेकार” है।
स्वराज इंडिया उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिस सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बेरोज़गारी के दलदल में धकेल दिया है, वो बेशर्मी से आज अपनी ही पीठ थपथपा रही है। यहाँ तक कि हरियाणा की जनता के पैसों से ही जनता को गुमराह करने के लिए आये दिन अखबारों में इश्तहार निकाला जा रहा है।
अनुपम ने इन नए विस्फोटक आंकड़ों को झुठलाने के लिए खट्टर सरकार अब किस दिन अखबारों में पूरे पन्ने के इश्तहार निकलवायेगी। जनसरोकार यात्रा कर रहे योगेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बेरोज़गारी के मुद्दे पर खुली बहस का आमंत्रण दिया है। 9 सितंबर को स्वराज इंडिया की जनसरोकार यात्रा का समापन मुख्यमंत्री के शहर करनाल में होगा जहाँ श्री खट्टर बेरोज़गारी से संबंधित योगेंद्र यादव के सवालों के जवाब और अपनी सरकार के कामकाज का हिसाब दे सकते हैं।