प्रेस नोट: 4.9.19
स्वराज इंडिया के गन्नौर (सोनीपत) से कैंडिडेट के बारे में शिकायत मिली कि वो चुनाव लड़ने के लिए अपने क्षेत्र में शराब बांटने की योजना बना रहे हैं और मानते हैं कि बिना शराब बांटें चुनाव नहीं जीता जा सकता, जबकि हमारी उम्मीदवारी की शर्ते उन्हें पहले ही स्पष्ट कर दी गयी थी।
जाँच में शिकायत सही पाए जाने के बाद स्वराज इंडिया की ‘प्रत्याशी परख समिति’ की सिफारिश पर प्रेसिडियम ने उनका टिकट रद्द कर दिया है!
(पत्र संलग्न है।)
_____
प्रतिष्ठा में
सरोज बाला जी
पता: ग्राम पुरखास, तहसील गन्नौर, जिला सोनीपत, हरियाणा
विषय: गन्नौर हल्का से घोषित आपकी उम्मीदवारी रद्द करने बाबत
आपके द्वारा गन्नौर (सोनीपत जिला) विधानसभा क्षेत्र से स्वराज इंडिया की उम्मीदवारी के लिए इच्छा व्यक्त करने के बाद 25 अगस्त 2019 को पार्टी की राज्य परख समिति व अन्य वरिष्ठ साथियों ने आपसे खुली बातचीत की। बातचीत में स्वराज इंडिया के आदर्श, विचार व राजनीतिक शुचिता के संगठन द्वारा घोषित मापदंडों से आपको अवगत कराया गया, विशेष तौर पर संगठन का साम्प्रदायिक व जातिवादी राजनीति को किसी भी कीमत पर स्वीकार न करने व चुनाव प्रचार के दौरान शराब के इस्तेमाल न करने की बात स्पष्ट की गई। इन सभी मापदंडों पर खरा उतरने के आपके वचन के आधार पर राज्य परख समिति ने हरियाणा विधानसभा के क्षेत्र गन्नौर (जिला सोनीपत) से आपको स्वराज इंडिया का उम्मीदवार बनाने की सिफारिश की थी। पार्टी की राष्ट्रीय प्रेसिडियम की स्वीकृति के बाद 26 अगस्त को चंडीगढ़ में आपकी उपस्थिति में मीडिया के समक्ष आपके उम्मीदवारी की घोषणा की गई थी।
दो दिन पहले हमें एक शिकायत मिली कि आप अपने चुनाव अभियान में शराब बांटने की योजना बना रहे हैं। शिकायत आते ही परख समिति ने इस बारे में चर्चा की व मामले की तस्दीक की और जाँच में उक्त तथ्य को सही पाया गया कि आप अपने चुनाव प्रचार में शराब जैसे साधनों का इस्तेमाल करने से परहेज करने को तैयार नहीं हैं।
स्वराज इंडिया के आदर्शों की दृष्टि से आपको उम्मीदावार बनाये रखना समझौता परस्त राजनीति की तरफ जाना होगा। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठित परख समिति ने इन परिस्थितियों में स्वराज इंडिया की प्रेसिडियम से गुजारिश किया कि सोनीपत जिला की गन्नौर विधानसभा सीट से स्वराज इंडिया द्वारा घोषित आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जानी चाहिए, जिसे प्रेसिडियम ने स्वीकार कर लिया है।
प्रेसिडियम के इस फैसले के बाद महासचिव के आदेशानुसार आपको यह सूचित किया जाता है कि गन्नौर हल्का से स्वराज इंडिया की आपकी उम्मीदवारी रद्द की जाती है।
4 सितंबर 2019
राजीव गोदारा
राज्य अध्यक्ष
स्वराज इंडिया, हरियाणा